कुछ प्रेरणादायिक सुविचार जो जिंदगी बदल देंगे

।। कुछ प्रेरणादायिक सुविचार जो जिंदगी बदल देंगे ।।

★ जब लोग आपको Copy करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में  Success हो रहे हों.

★ यदि Plan A काम नही कर रहा, तो कोई बात नही  25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों.

★  जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

★ भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.

★  कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.

★ महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.

★  जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.

★ अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.

★ जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.

★ जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.

★  यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं तो समझो *आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.*

★ हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं.

★ दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.

★ अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.

★ पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.

★ जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही.

★ कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.

★ इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता.

★  काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.

★ अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत है..

👍👍किसी लाईन को केवल पढ़ लेने से जीवन में कोई फर्क नही पढता.....फर्क तो तब पढता है जब उन्हें अपने जीवन में अमल किया जाऐं।

Comments

Popular posts from this blog

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी ।

पंचप्राण हे आतुर झाले, करण्या तव आरती

लागवडीचे अंतराप्रमाणे एकरी किती झाड बसतील ह्याचे गणित असे कराल!