सीख जायेगा

सभी के लिये .......

☆ हवा के रूख पर रहने दो, ये चलना सीख जायेगा

☆कि बच्चा लडखडायेगा तो चलना सीख जायेगा

☆वो पहरों बैठ के.. तोते से बातें करता रहता है

☆चलो अच्छा है अब नज़रें बदलना सीख जायेगा

☆इसी उम्मीद पर हमने बदन को कर लिया छलनी
....कि पत्थर खाते खाते पेड फलना सीख जायेगा

☆ये दिल बच्चे की सूरत है, इसे सीने में रहने दो
...बुरा होगा जो ये घर से निकलना सीख जायेगा

☆तुम अपना दिल मेरे सीने में कुछ दिनों के लिए रख दो
...यहां रहकर ये पत्थर भी पिघलना सीख जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी ।

पंचप्राण हे आतुर झाले, करण्या तव आरती

लागवडीचे अंतराप्रमाणे एकरी किती झाड बसतील ह्याचे गणित असे कराल!