सीख जायेगा
सभी के लिये .......
☆ हवा के रूख पर रहने दो, ये चलना सीख जायेगा
☆कि बच्चा लडखडायेगा तो चलना सीख जायेगा
☆वो पहरों बैठ के.. तोते से बातें करता रहता है
☆चलो अच्छा है अब नज़रें बदलना सीख जायेगा
☆इसी उम्मीद पर हमने बदन को कर लिया छलनी
....कि पत्थर खाते खाते पेड फलना सीख जायेगा
☆ये दिल बच्चे की सूरत है, इसे सीने में रहने दो
...बुरा होगा जो ये घर से निकलना सीख जायेगा
☆तुम अपना दिल मेरे सीने में कुछ दिनों के लिए रख दो
...यहां रहकर ये पत्थर भी पिघलना सीख जायेगा।
Comments
Post a Comment