सोचो कुछ और हो जाता है कुछ.

█░░░░░░░░░░░░█ : - .ॐ नमो भगवते वासूदेवाय.
🌼🌼🌼🌼..●.. जरा सोचिए और विचार कीजिये ...
एक बार हाथ से चला गया यानि क्या.?
समय, जीवन का वो पल जो अभी चल रहा है ,
वह वापस कभी नही आता.!
क्या खाने से इन्सान सुधरता है.?
ठोकर खाने से.!
ईश्वर अपने ह्रदय मेँ किस तरह छिपा है.?
जिस तरह लकडी मेँ आग.!
सुख के शत्रु कौन.?
असंतोष, वहम और शंका.!
कौन सी चीज खत्म नही होती.?
आशा, त्‌ष्णा और वासना.!
कौन किसी की भी परवाह नही करता.?
बालक और पागल.!
अंधकार मेँ हमको कौन सबसे तेजस्वी लगता है.?
आने वाला कल.!
दिल टुट गया हो तो क्या करना चाहिए.?
आशा की मलमपट्टी बाँधने का.
काका, पापा, भाई, बहन के होते हुए भी माँ कि जगह क्यु नही ले पाते है.?
माँ का प्यार नि:स्वार्थ होता है इसलिए.!
शुरवीर का पहला लक्षण कौनसा है.? ----- " क्षमा ".!
दुनिया मेँ तरह-तरह के वाद है ,
लेकिन सबसे बडा कौनसा है.?-- आर्शीवाद.!
इन्सान पर कौनसा ग्रह सबसे खराब असर करता है.? ---- पुर्वग्रह.!
स्त्री का दिल प्रेमी के लिए पवित्र शाला है .
तो पुरुष का दिल धर्मशाला.
बडी से बडी भुल कौनसी है.?
कोई भी भुल हो जाने के बाद उसको सुधारना,
भुल जाना ही सबसे बडी भुल है.!
यौवन क्या है.?
यौवन एक ऐसा वन है, जिसमे जाने मेँ देर नही लगती.
●.●. - . .सोचो कुछ और हो जाता है कुछ.!. ●.●. .

Comments

Popular posts from this blog

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी ।

पंचप्राण हे आतुर झाले, करण्या तव आरती

लागवडीचे अंतराप्रमाणे एकरी किती झाड बसतील ह्याचे गणित असे कराल!