आईये कॉम्पुटर सीखिए - बॅकग्राऊंड कलर काला या सफेद कैसे करे (Come and learn Compute - How to Change Background color black or white)

आईये कॉम्पुटर सीखिए   - बॅकग्राऊंड कलर काला या सफेद कैसे करे 

(Come and learn Compute - How to Change Background color black or white)


कॉम्पुटर यदि स्क्रीन या ऑफिस अँप्लिकेशन स्क्रीन काली या सफेद करनी हो तो नीचे दिये गये स्टेप फॉलो करे -

स्टेप १. - पहिले  विंडो बटण को क्लिक किजीये 

    

स्टेप २. - सेटिंग ऑप्शन को क्लीक किजीये 






स्टेप ३. - इझी ऑफ ऍक्सेस का पर्याय चुनीये 








स्टेप ४. - बॅकग्राऊंड सेटिंग के विकल्प को चुनीये 















स्टेप ५. - हाय काँट्रॅक्ट सेटिंग को चुनीये 
















स्टेप ६. - यदी आपने कॉन्ट्रेस्ट सेटिंग ऑन कि तो कॉम्पुटर का बॅकग्राऊंड और अँप्लिकेशन काला हो जायेगा, ऑफ किया तो सफेद हो जायेगा. 

उपर दि गये छह स्टेप से आप कॉम्पुटर मॉनिटर और अन्य अँप्लिकेशन ब्लॅक या व्हाईट कर शकते है. 

धन्यवाद 










Comments

Popular posts from this blog

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी ।

पंचप्राण हे आतुर झाले, करण्या तव आरती

प्रकल्प म्हणजे काय ? What is Project?