एलआईसी जिवन आरोग्य. .. LIC Jeevan Arogya

जिवन आरोग्य contact 9422895411


1. योजना के तहत मिलने वाले लाभ हैं
हॉस्पिटल कैश बेनिफिट (HCB)
मेजर सर्जिकल बेनिफिट (MSB)
डे केयर प्रोसीजर लाभ
अन्य सर्जिकल लाभ
एम्बुलेंस लाभ
प्रीमियम छूट लाभ (PWB)
A) अस्पताल नकद हितलाभ: यदि किसी दुर्घटनावश शारीरिक क्षति या किसी बीमारी के कारण आप या पॉलिसी के तहत बीमित कोई अन्य व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होता है और वहाँ लगातार 24 घंटे से अधिक समय के लिए रहता है तो लगातार 24 घंटे या उसके कुछ समय के लिए, जहाँ इस प्रकार के भाग में अस्पताल के किसी भी गैर-आईसीयू वार्ड/कमरे में 4 घंटे (उपरोक्त अनुसार 24 घंटे पूर्ण करने के बाद) से अधिक के लगातार समय से अधिक होता है, तब उस पॉलिसी वर्ष के दौरान पॉलिसी के तहत उपलब्ध लागू प्रतिदिन लाभ (एडीबी) के बराबर राशि का भुगतान किया जाएगा जो कि लाभ सीमाओं और अनुच्छेद 11ए में निर्दिष्ट शर्तों तथा नीचे अनुच्छेद 15 में निर्दिष्ट वर्जनों के अधीन होगा..

प्रत्येक बीमित के संदर्भ में सुरक्षा शुरू होने के पहले वर्ष के दौरान, लागू प्रतिदिन लाभ आपके द्वारा चुनी गई और पॉलिसी शेड्यूल में निर्दिष्ट आरंभिक प्रतिदिन लाभ राशि होगी.

पहले पॉलिसी वर्ष के बाद प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के लिए एडीबी की राशि के दो भाग होंगे:

 पिछले पॉलिसी वर्ष के लागू प्रतिदिन हितलाभ के लिए आरंभिक प्रतिदिन हितलाभ के 5% (पॉच प्रतिशत) के बराबर राशि का अंकगणितीय जोड़. लागू प्रतिदिन इस प्रकार की कोई भी वृद्धि सुरक्षा अवधि के दौरान प्रत्येक पॉलिसी वर्षगांठ पर प्रभावी होगी और तब तक जारी रहेगी जब तक कि वह आरंभिक प्रतिदिन हितलाभ की राशि से 1.5 गुना अधिक नहीं हो जाती. इसके बाद, भविष्य में प्रत्येक पॉलिसी वर्ष में यह राशि उस अधिकतम स्तर पर ही रहेगी.
 इसके अलावा “नो क्लेम बेनिफिट” (नीचे अनुच्छेद 1.जी में निर्दिष्ट अनुसार) के बराबर राशि का अंकगणितीय जोड़ बशर्ते पॉलिसी उसके लिए योग्य हो और पात्रता रखती हो. इस प्रकार की वृद्धि के लिए कोई भी अधिकतम सीमा नहीं है यानि कि यदि यह पॉलिसी “नो क्लेम बेनिफिट” के लिए योग्य है तो इसे पूरी सुरक्षा अवधि के दौरान बिना किसी अधिकतम सीमा के दिया जाएगा.
पॉलिसी में बाद में शामिल किए गए सदस्यों के लिए, पहले वर्ष का लाभ आरंभिक दैनिक हितलाभ राशि के बराबर होगा और बाद में लागू दैनिक हितलाभ उपरोक्तानुसार बढ़ेगा.
यदि किसी भी बीमित सदस्य को अस्पताल की गहन चिकित्सा ईकाई में रहना पड़ता है तो लागू दैनिक हितलाभ का दो गुना भुगतान किया जाएगा जो कि लाभ सीमाओं और अनुच्छेद 11ए में निर्दिष्ट शर्तों तथा नीचे अनुच्छेद 15 में निर्दिष्ट वर्जनों के अधीन होगा.
अस्पताल में भर्ती होने (ऊपर दिए अनुसार 24 घंटे पूरे होने पर) के लगातार 24 घंटे (यानि कि एक दिन) की एक अवधि के दौरान यदि उस भर्ती में अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई के साथ किसी अन्य मरीज वार्ड (गैर गहन चिकित्सा इकाई) में रहना शामिल है तो निगम गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती होने के हिसाब से लाभ देगा जिसके लिए अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती होने की अवधि को कम से कम लगातार 4 घंटे होना आवश्यक माना जाएगा.
अस्पताल में भर्ती होने के पहले 24 घंटे तक किसी लाभ का भुगतान नहीं होगा. हालाँकि, ऐसी किसी भी स्थिति में जहाँ भर्ती रहने की अवधि लगातार 7 दिन या उससे अधिक होती है, तब दैनिक अस्पताल नकद हितलाभ पहले के 24 घंटों (पहले दिन) के लिए भी दिया जाएगा, भले ही बीमित को किसी सामान्य या विशेष अथवा किसी गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया हो
B) बृहत शल्यक्रिया हितलाभ: इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति के लिए, चिकित्सकीय आवश्यकताओं के कारण, वृहत शल्यक्रिया हितलाभ संलग्नक में निर्दिष्ट किसी एक शल्यक्रिया होने पर, किसी दुर्घटना की शारीरिक चोट या बीमारी के कारण किसी अस्पताल में सुरक्षा अवधि के भीतर, सुरक्षित वृहत शल्यक्रिया हितलाभ राशि का संबंधित लाभ प्रतिशत, जैसा कि वृहत शल्यक्रिया हितलाभ संलग्नक में शामिल प्रत्येक पात्र शल्यक्रियाओं के विरूद्ध निर्दिष्ट है, दिया जाएगा जो कि लाभ सीमाओं और अनुच्छेद 11बी में निर्दिष्ट शर्तों तथा नीचे अनुच्छेद 15 में निर्दिष्ट वर्जनों के अधीन होगा.
C) डेकेयर प्रक्रिया लाभ: इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति के लिए, चिकित्सकीय आवश्यकताओं के कारण डेकेयर प्रक्रिया लाभ संलग्नक में निर्दिष्ट किसी विशिष्ट डेकेयर प्रक्रिया होने पर, वास्तविक लागत को ध्यान में न रखते हुए लागू प्रतिदिन लाभ की राशि का 5 (पॉच) गुना एकमुश्त भुगतान किया जाएगा, जो कि अनुच्छेद 11सी में निर्दिष्ट लाभ सीमाओं और शर्तों तथा नीचे अनुच्छेद 15 में निर्दिष्ट वर्जनों के अधीन होगा.
D) अन्य सर्जिकल लाभ: इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति की किसी चिकित्सकीय कारण से ऐसी शल्यक्रिया होने पर जो कि वृहत शल्यक्रिया हितलाभ या डेकयर प्रक्रिया लाभ में सूचीबद्ध नहीं है, जिससे कि बीमित के अस्तपाल में भर्ती रहने की अवधि सुरक्षा अवधि के भीतर लगातार 24 घंटे की अवधि से अधिक होती है, तब लगातार 24 घंटे की प्रत्येक अवधि या उसके भाग के लिए लागू प्रतिदिन लाभ से 2 (दो) गुना प्रतिदिन लाभ का भुगतान किया जाएगा, जो कि अनुच्छेद 11 डी में निर्दिष्ट लाभ सीमाओं और शर्तों तथा नीचे अनुच्छेद 15 में निर्दिष्ट बहिष्कारों के अधीन होगा.
E) एम्ब्यूलेंस लाभ:श्रेणी 1 या श्रेणी 2 (वृहत शल्यक्रिया हितलाभ एनेक्सर में निर्दिष्ट अनुसार) के तहत आने वाले किसी वृहत शल्यक्रिया हितलाभ के भुगतान होने और एम्बुलेंस की आपातकालीन परिवहन लागत शामिल होने की स्थिति में, एम्बुलेंस के खर्चों के स्थान पर ‘1000 की अतिरिक्त एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा.
F) प्रीमियम वेवर लाभ:श्रेणी 1 या श्रेणी 2 (वृहत शल्यक्रिया हितलाभ संलग्नक में निर्दिष्ट अनुसार) के तहत आने वाले किसी वृहत शल्यक्रिया हितलाभ के पॉलिसी के तहत बीमित किसी व्यक्ति के संदर्भ में भुगतान होने पर, कुल वार्षिक रूप का प्रीमियम यानि कि उस पॉलिसी के संदर्भ में किश्त प्रीमियम की नियत दिनांक के साथ या उसके आगे के दिनांक के बाद शल्यक्रिया के दिनांक तक एक वर्ष का प्रीमियम वेव किया जाएगा.
G) नो क्लेम बेनिफिट:नो क्लेम बेनिफिट तब दिया जाएगा जब पॉलिसी आरंभ होने के दिनांक और स्वत: नवीनीकरण दिनांक के बीच की अवधि या दो स्वत: नवीनीकरण दिनांक (नीचे अनुच्छेद 4 में निर्दिष्ट) के बीच पॉलिसी के अंतर्गत बीमित किसी भी व्यक्ति का कोई भी दावा न हो. नो क्लेम बेनिफिट की राशि प्रत्येक व्यक्ति के आरंभिक प्रतिदिन लाभ के 5% (पाँच प्रतिशत) के बराबर होगी और इसके परिणामस्वरूप बनने वाली राशि अगले पॉलिसी वर्ष और उसके बाद सबसे नजदीकी स्वत: नवीनीकरण दिनांक के लिए प्रत्येक बीमित के लागू दैनिक हितलाभ में जोड़ दी जाएगी. नो क्लेम बेनिफिट तब दिया जाएगा जब पॉलिसी आरंभ होने के दिनांक और स्वत: नवीनीकरण दिनांक के बीच की अवधि या दो स्वत: नवीनीकरण दिनांक (नीचे अनुच्छेद 4 में निर्दिष्ट) के बीच पॉलिसी के अंतर्गत बीमित किसी भी व्यक्ति का कोई भी दावा न हो. नो क्लेम बेनिफिट की राशि प्रत्येक व्यक्ति के आरंभिक प्रतिदिन लाभ के 5% (पाँच प्रतिशत) के बराबर होगी और इसके परिणामस्वरूप बनने वाली राशि अगले पॉलिसी वर्ष और उसके बाद सबसे नजदीकी स्वत: नवीनीकरण दिनांक के लिए प्रत्येक बीमित के लागू दैनिक हितलाभ में जोड़ दी जाएगी. 

Comments

Popular posts from this blog

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी ।

पंचप्राण हे आतुर झाले, करण्या तव आरती

लागवडीचे अंतराप्रमाणे एकरी किती झाड बसतील ह्याचे गणित असे कराल!