सिगमंड फ्रायड के महान विचार .. Great thought of Sigmund Freud in Hindi & English ...

Sigmund Freud
Name Sigmund Freud/ सिगमंड फ्रायड
Born6 May 1856
Freiberg in Mähren, Moravia (now part of the Czech Republic), Austrian Empire
Died23 September 1939 (aged 83)
London, England, UK
NationalityAustrian
FieldPsychoanalysis
AchievementFounded the discipline of psychoanalysis. Freud is best known for his theories of the unconscious mind.

सिगमंड फ्रायड के महान विचार

Quote 1: The great question that has never been answered, and which I have not yet been able to answer, despite my thirty years of research into the feminine soul, is “What does a woman want?”
In Hindi :एक महान प्रश्न जिसका उत्तर कभी नहीं दिया गया है ,और स्त्रियों पर अपने तीस वर्षों के शोध के बावजूद जिसका उत्तर मैं नहीं दे पाया हूँ , ” एक औरत क्या चाहती है?”
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड 
Quote 2:Most people do not really want freedom, because freedom involves responsibility, and most people are frightened of responsibility.
In Hindi :ज्यादातर लोग वास्तव में  स्वतंत्रता नहीं चाहते,क्योंकि स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी आ जाती है, और ज्यादातर लोग जिम्मेदारी से डरते हैं.
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड 
Quote 3:If you can’t do it, give up!
In Hindi :अगर तुम नहीं कर सकते हो तो छोड़ दो!
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड 
Quote 4:Sometimes a cigar is just a cigar.
In Hindi :कभी-कभी सिगार बस एक सिगार होता है.
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड 
Quote 5: Men are more moral than they think and far more immoral than they can imagine.
In Hindi :मनुष्य जितना सोचता है उससे कहीं ज्यादा नैतिक है, और वो इतना अनैतिक है कि वो उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता.
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड 
Quote 6: Love and work… work and love, that’s all there is.
In Hindi : प्रेम और काम….काम और प्रेम, बस यही तो है.
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड 
Quote 7:The goal of all life is death.
In Hindi :हर जीवन का लक्ष्य मृत्यु है.
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड 
Quote 8:Just as no one can be forced into belief, so no one can be forced into unbelief.
In Hindi :जिस तरह किसी को आस्था के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता , उसी तरह किसी को नास्तिकता के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड 
Quote 9:Men are strong so long as they represent a strong idea they become powerless when they oppose it.
In Hindi :मनुष्य तब तक शक्तिशाली है जब तक वह किसी शशक्त योजना का प्रतिनिधित्व करता है , और जब वह इसका विरोध करता है तो निर्बल हो जाता हैं.
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड 
Quote 10: Yes, America is gigantic, but a gigantic mistake.
In Hindi :हाँ, अमेरिका  बहुत बड़ा है, लेकिन एक बहुत बड़ा दोष.
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड 
————————————————————————————————

Comments

Popular posts from this blog

अशक्य ही शक्य करतील स्वामी ।

पंचप्राण हे आतुर झाले, करण्या तव आरती

लागवडीचे अंतराप्रमाणे एकरी किती झाड बसतील ह्याचे गणित असे कराल!